पहले बुरी खबर बताएं या अच्छी? महंगी होने वाली चीजें गिनाएं या सस्ती? चलिए शुरुआत करते हैं सस्ती होनेवाली चीजों से।
वर्ष 2010-11 के लिए संसद में पेश किए गए बजट में विभिन्न जिंसों और सेवाओं पर सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा करों आदि में फेरबदल किए जाने से जो वस्तुओं सस्ती हुई हैं वो हैं मोबाइल, फ्रिज, सोना और चांदी के ज़ेवर, कागज, सीमेंट, एलईडी टीवी, बैटरी से चलने वाली गाड़ियां, सौर उपकरण, कीमती नग, सीमेंट, स्टील, कच्चा रेशम, प्रिंटर और गाडियों के पुर्जे और कृषि मशीनरी आदि।
और आपकी जेब खाली करवाएंगे कंप्यूटर, लैपटॉप,सीडी, रेडीमेड कपड़े, हवाई यात्रा, मंहगे होटलों में रुकना और महंगे रेस्तरां में खाना व बड़े अस्पतालों में इलाज करवाना (25 बिस्तरों से अधिक वाले)। साथ ही जीवन बीमा कंपनियों की निवेश स्कीमों पर भी अब यूलिप की तरफ सर्विस टैक्स लगेगा।