लादेन क्या गया, लदने लगी चांदी

अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मार क्या गिराया, तमाम जिंसों के दाम धड़ाम-धड़ाम गिरने लगे। चांदी पर निचला सर्किट लग गया। एक हफ्ते में चांदी पर लगा यह दूसरा निचला स्रर्किट है। यह संकेत है इसके भावी हश्र का। इस पर मार्जिन भी अब काफी बढ़ा दिया गया है। इससे इसमें और गिरावट आएगी और यह 60,000 प्रति किलो के नीचे जा सकती है। फिलहाल कारोबारियों में इसमें निचले स्तर पर खरीद की चर्चाएं चल पड़ी हैं।

मार्जिन बढ़ने से चांदी में सट्टेबाजी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी। उतार-चढ़ाव भी ज्यादा आएंगे। लेकिन एक हद तक ये जरूर होगा कि कुछ हाथों से निकलकर यह ज्यादा लोगों के पास चली जाएगी। मुझे लगता है कि इस समय चांदी में खेल चल रहा है और इससे 58,000 से लेकर 76,000 रुपए तक नचाया जा सकता है। हालांकि 76,000 प्रति किलो से ऊपर ले जा पाना इसे बेहद मुश्किल होगा। इसमें छह महीने भी लग सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि फिलहाल चांदी को छोड़कर सोने में पोजिशन बना लेना बेहतर होगा क्योंकि सोने में गिरावट के आसार कम हैं।

शेयर बाजार की बात करें तो निफ्टी 5700 से एक अंक ऊपर और सेंसेक्स 19,000 से दो अंक नीचे है। आज बैंकिंग सेक्टर में खास गिरावट दर्ज गई है। कारण, एक प्रमुख एफआईआई ने एसबीआई समेत सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों को डाउनग्रेड कर गिया है। उसे तो ऐसा छह महीने पहले ही कर देना चाहिए था। उसने एसबीआई में 2400 रुपए का लक्ष्य रखा है। वैसे, हम इस सेक्टर के बारे में अगस्त 2010 से ही नकारात्मक रुख बना चुके हैं।

कल रिजर्व बैंक सालाना मौद्रिक नीति पेश कर रहा है। हमारा मानना है कि वह ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की वृद्धि कर सकता है। अप्रैल में उद्योगों से जुड़ा पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) बढ़कर 58 फीसदी हो गया है जो मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की मजबूती को दिखाता है। इसलिए बाजार में बहुत तेजी से सुधार होगा। ऐसे में शॉर्ट सौदों से बचकर रहने में ही भलाई है।

बुद्धिमान लोग ज्ञानवान होते हैं, लेकिन धनवान भी हों, ऐसा जरूरी नहीं क्योंकि बुद्धि के स्वर्ण को जमाने के खोट से मिलाना सबके लिए संभव नहीं होता।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

5 Comments

  1. Sir Ji,
    Pranam,
    You wont believe how eagerly i wait for your comments.To read your comments is a delightful experience. Please guide me too as to how can i work on increasing my financial knowledge.

    You ROCK !!!

    Thanks & Regards,
    Shishir

  2. आदरणीय अनिल जी. नमस्कार . मै एक फ्रॉड में फंस गया हूँ कंपनी का नाम है indo bonito. bse code 531084.

    मुंबई से मिहिर नाम के एक आदमी ने मुझे फोन करके कहा कि आप इस कंपनी के शेयर अपने demat account में पार्क कर लीजिए . ४-५ दिन बाद हम इसे बाई बैक कर लेंगे . इसके कहने पर मैंने १०००० शेयर खरीद लिए. उसके बाद से इसने मेरे से बात करना बंद कर दिया . ये शेयर ६.६१ पर ख़रीदा था और अब रोज इसमें लोअर सर्किट लग रहा है . अभी तक मेरी १०००० की रकम साफ़ हो गयी है .. कृपया मुझे सल्लाह दें कि मै अब क्या करूँ ?

    http://www.bseindia.com/histdata/bulkdeals2.asp?scripcd=531084%20&dflag=0&bulkblock=bulk

    ये इसी कंपनी का बल्क डील का पेज है.

    कृपया मुझे सलाह अवश्य दें हालाँकि आप कहते ही है कि ऐसे शेयर में काम नहीं करना चाहिए लेकिन फिर भी मै कर बैठा और फंस गया . और हाँ मिहिर नाम के इस आदमी का फोन नंबर है 098200 29748.

    काल्पनिक
    ( क्योंकि नाम बताने में शर्म आ रही है लेकिन मेल आईडी सही है )

  3. मै नहीं चाहता कि जो धोखाधड़ी मेरे साथ हुई वो किसी और के साथ भी हो . आप की पहुँच और सोर्स बहुत ऊँची है . कृपया ये पता लगाने का कष्ट कीजिये कि इस तरह के फ्रॉड से किसका क्या फायदा होता है जिसे पढकर और लोगों की भी आँखें खुलेंगी . हालाँकि मेरी आँखों पर लालच कि पट्टी बंधी थी .

    काल्पनिक

  4. मै ये अभी तक नहीं समझ पाया कि अगर स्टॉक को गिराना था तो ८,४१,००० शेयर्स की खरीद ७.५० पर क्यों की गयी ? जबकि आज ये ५.६८ पर आ गया है .

    कृपया इस पर प्रकाश डाल सकें तो छोटे इन्वेस्टर को ऐसे फ्रॉड से बचने का मौका मिलेगा

    काल्पनिक

  5. काल्पनिक जी, निश्चित ही मैं इस बारे में पता कर आपको बताता हूं। बताता हूं क्या, लिखता हूं ताकि दूसरे निवेशकों को भी इस कड़वी हकीकत का पता लग सके। अभी थोड़ी भागमभाग है। इसलिए कितना वक्त लगेगा, कह नहीं सकता।
    धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *