शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप और सुनामी से भयंकर आपदा में फंसे जापान का संकट आज, सोमवार को तब और गहरा गया जब फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में एक हाइड्रोजन विस्फोट हो गया। विस्फोट में तीन लोगों के घायल होने की खबर है।
समाचार एजेंसी क्योदो के मुताबिक मुख्य कैबिनेट सचिव युकियो एदानो ने कहा कि संयंत्र का परिचालन करने वाली कंपनी टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कापरेरेशन (टेप्को) ने विस्फोट की पुष्टि की है। विस्फोट से संयंत्र के कंटेनर नंबर-3 को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन इससे रेडियोधर्मी विकिरण के फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
एदानो ने कहा, ‘‘संयंत्र के प्रमुख के आकलन के मुताबिक कंटेनर-3 की स्थिति ठीक है। बड़े पैमाने पर रेडियोधर्मी पदार्थ के फैलने की आशंका कम है।’’ विस्फोट से छत और दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। खबरों में कहा गया है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज 40 किलोमीटर दूर तक सुनी गईं। शनिवार को भी एक अन्य रिएक्टर में इसी तरह का विस्फोट हुआ था।
एक टेलिविजन चैनल ने अपने सीधे प्रसारण में इस दृश्य को दिखाया। इससे पहले सरकार के प्रवक्ता रियो मियाके ने बताया, ‘‘हमें लगता है कि यह हाइड्रोजन विस्फोट है। तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि क्या इससे रिएक्टर पर कोई प्रभाव पड़ा है?’’ पिछले दिनों जापान ने परमाणु आपातकाल घोषित किया था। दूसरी ओर हजारों सुरक्षा बल भूकंप और सुनामी से हुई तबाही के बाद राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं। बता दें कि शनिवार को फुकुशिमा परमाणु बिजली संयंत्र में विस्फोट के बाद मुख्य रिएक्टर की बिल्डिंग की छत पहले ही उड़ चुकी है।
देखें वीडियो…