अब यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की हिंदी वेबसाइट भी शुरू हो गई है। हिंदी दिवस इस वेबसाइट का उद्घाटन नंदन नीलेकणि ने किया। उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट काफी व्यापक है और यूआईडीएआई पोर्टल का पूर्ण हिंदी अनुवाद है। उनका दावा है कि यह हिंदी पोर्टल मास्टर वेबसाइट का वाजिब अनुवाद है और यह हिंदी में अनूदित अन्य वेबसाइटों से भिन्न है। बता दें कि देश के हर नागरिक को अलग पहचान देने की इस परियोजना को आधार का नाम दिया गया है।
हिंदी वेबसाइट शुरू करने के मकसद के बारे में यूआईडीएआई के महानिदेशक व मिशन निदेशक आर एस शर्मा ने कहा कि हिंदी हमारी राज भाषा है और इस तथ्य को ध्यान में रखने हुए कि यूआईडीएआई भारत के सभी निवासियों के लिए है। हम इस वेबसाइट को समस्त भारत का चेहरा प्रदान करना चाहते थे, इसलिए यह हिंदी वेबसाइट शुरू की गई।
उन्होंने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी की वेबसाइट समरूप तरीके से काम करेंगी। श्री शर्मा ने यूआईडीएआई के अपर महानिदेशक बी बी नानावती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने वेबसाइट अनुवाद के संपूर्ण अभियान में महत्वपूर्ण योगदान किया।