गूगल ने सौर ऊर्जा में लगाए 16.8 करोड़ डॉलर

इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी गूगल ने अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के मोजावे रेगिस्तान में सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण कार्य को पूरा करने में मदद के लिए 16.8 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। यह ऊर्जा संयंत्र दुनिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्रों में से एक है। गूगल इससे पहले अमेरिका से बाहर जर्मनी में बर्लिन के नजदीक 18.7 मेगावॉट क्षमता के एक सौर ऊर्जा संयंत्र में 35 लाख यूरो (करीब 50 लाख डॉलर) लगा चुका है।

गूगल की तरफ से बताया गया है कि इवानपाह सोलर इलेक्ट्रिक जेनरेटिंग सिस्टम (आईएसईजीएस) नाम के इस संयंत्र का विकास ब्राइटसोर्स एनर्जी द्वारा किया जा रहा है। इससे 392 मेगावॉट बिजली प्राप्त होगी। इस परियोजना का काम साल 2013 तक पूरा हो जाएगा। यह संयंत्र करीब 85,000 घरों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने में सक्षम होगा।

गूगल के निदेशक (स्वच्छ ईंधन कारोबार परिचालन) रिक नीधम ने कहा कि संयंत्र से 25 साल से अधिक समय तक स्वच्छ बिजली मिलेगी। अमेरिका के ऊर्जा विभाग ने इस स्वच्छ ऊर्जा संयंत्र के लिए 1.6 करोड़ डॉलर की ऋण गारंटी दी है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के सचिव स्टीवेन चु ने एक बयान में कहा, ‘‘कैलिफोर्निया में लग रहे इस सौर ऊर्जा संयंत्र से करीब 1000 नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *