सब्जी व दालों का बाजार नरम होने से से 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान खाद्य वस्तुओं पर आधारित मुद्रास्फीति की दर थोड़ा और घट कर 10.15 फीसदी पर आ गई। इससे पिछले सप्ताह में खाद्य महंगाई दर 10.3 फीसदी थी। बता दें कि छह सप्ताह से खाद्य मुद्रास्फीति में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
मानसून के बाद सब्जी और दालों की आपूर्ति सुधरने से खाद्य मुद्रास्फीति का दबाव कम हुआ है। सप्ताह के दौरान दालों की कीमत में 7 .58 फीसदी और सब्जियों के भावों में 3.76 फीसदी की नरमी दिखी। आलू के भाव 48 .70 फीसदी नीचे आ गए।
वैसे आलोच्य सप्ताह में सालाना आधार पर अंडे और मछली के भाव 23 फीसदी और प्याज के भाव 17.03 फीसद ऊंचे रहे हैं। इसी तरह फल व दूध के भाव भी एक साल की तुलना में 21.85 और 16.90 फीसदी ऊंचे चल रहे थे।
सरकार ने इस साल के अंत तक थोक वस्तुओं पर आधारित मुद्रास्फीति की दर छह फीसदी के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है। खाद्य मुद्रास्फीति की साप्ताहिक दर में गिरावट से थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के बारे में सरकार की उम्मीद मजबूत हुई है।