बेकार में गिरा बाज़ार, पर वो रहे दूर

बाज़ार जो चाहता था, रिजर्व बैंक ने उसे दे दिया। ब्याज दर चौथाई फीसदी घटा दी। कच्चे तेल के दाम भी नीचे हैं। फिर भी वह डेढ़ फीसदी का गोता लगा गया। कारण, मनचाहे आर्थिक फैसले पर अनचाही राजनीति हावी हो गई। केंद्र सरकार से डीएमके की समर्थन वापसी की बात बाज़ार को जमी नहीं।  खैर, इससे शायद सरकार के टिके रहने पर कोई फर्क न पड़े क्योंकि समाजवादी पार्टी और बीएसपी का बाहरी समर्थन उसे बचा ले जाएगा। हां, हो सकता है कि डीएमके की समर्थन वापसी यूपीए सरकार की ही एक चाल हो ताकि लोकसभा के चुनाव जल्दी कराए जा सकें।

चुनाव जल्दी हों या 2014 में नियत समय से। इस दौरान बाज़ार में गिरकर उठने और फिर मुनाफा बटोरने का काम जारी रहेगा। वैसे, कल की गिरावट से एक सबक और सीखने की जरूरत है। वो यह कि जब भी अनिश्चितता ज्यादा हो, घटनाओं का चक्रवात प्रबल हो, बाज़ार से दूर खड़े रहकर तमाशा देखना चाहिए। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कल विदेशी और देशी दोनों ही संस्थागत निवेशकों ने कमोबेश अपने हाथ बांधे रहे। एफआईआई की शुद्ध खरीद 62.63 करोड़ रुपए और डीआईआई की शुद्ध खरीद 71.38 करोड़ रुपए की रही। ध्यान दें कि इधर बराबर बिकवाल रहे डीआईआई ने भी कल शुद्ध खरीद की। इससे जाहिर होता है कि बाज़ार घबराकर जरूरत से ज्यादा ही गिर गया है। ऐसे में खरीदारी का बढ़ना लाज़िमी है। इसलिए आज का शुरुआती रुख बढ़ने का हो सकता है।

निफ्टी की गति

पिछला बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5835.25 5863.60 5724.30 5745.95 5720/5850

 

यस बैंक निजी क्षेत्र का काफी तेजी से बढ़ता बैंक है। पिछले एक महीने में उसका शेयर 505 से गिरते-गिरते 435 रुपए तक जा चुका है। कल बीएसई में वो 4.60 फीसदी की गिरावट के साथ 439.05 रुपए और एनएसई में 4.48 फीसदी की गिरावट के साथ 438.80 रुपए पर बंद हुआ है। हालांकि इसमें बराबर बेचने की सलाहें आ रही हैं। लेकिन दस-पंद्रह दिन में यह 485 रुपए तक पहुंच सकता है। इस तरह मूमेंटम ट्रेडिंग से इसमें दस फीसदी से ज्यादा कमाने की गुंजाइश है। लेकिन 425 रुपए पर स्टॉप लगाकर चलें।

यस बैंक (बीएसई 532648, एनएसई – YESBANK)

कल का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
439.05 रुपए 539 रुपए 294.25 रुपए 485 रुपए +10.46%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला काफी सोच-विचार और रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *