एलनेट में होनेवाले हैं कुछ बड़े फैसले

शायद आपको नहीं पता होगा कि एलनेट टेक्नोलॉजीज तमिलनाडु सरकार की कंपनी है। इसमें तमिलनाडु सरकारी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एलकॉट (इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ तमिलनाडु लिमिटेड) की 51.48 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है। इसके शेयर में इधर जबरदस्त हलचल शुरू हो चुकी है। कारण यह है कि कंपनी की सालाना आमसभा (एजीएम) 21 जुलाई को है जिसमें तीन बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। एक, यह तारामनी में अपनी 800 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बेच सकती है। दो, यह अपनी सब्सिडियरी ईएटीएल इंफ्रा को अलग कर सकती है जिसे लगभग 16,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने जा रहे हैं। और तीन, एलनेट का विलय किसी दूसरी इंफ्रा कंपनी में हो सकता है।

शुक्रवार को इसका शेयर बीएसई में 2.72 फीसदी की बढ़त के साथ 69.80 रुपए पर बंद हुआ है और इसमें 3.05 लाख शेयरों का सौदा हुआ है, जबकि पिछले दो हफ्ते में औसत कारोबार 54 हजार शेयरों का ही रहा है। वहीं एनएसई में 5.03 फीसदी की बढ़त के साथ इसमें आखिरी सौदा 70 रुपए पर हुआ और इसमें कुल 1.55 लाख शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हुई। गौर करने की बात यह है कि कंपनी की प्रति शेयर बुक वैल्यू अभी 65.60 रुपए है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में 16.44 करोड़ रुपए की आय पर 3.75 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है और उसकी ईपीएस 9.38 रुपए है। बुक वैल्यू और ईपीएस दोनों ही इसके काफी बढ़त का संकेत दे रहे हैं।

आपको याद होगा, जब हमने 27 अप्रैल को एलनेट टेक्नोलॉजीज में निवेश की सिफारिश की थी, जब इसका भाव 61.50 रुपए चल रहा था। इस तरह करीब डेढ़ महीने में यह 13 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इसमें पहली बाधा 76 रुपए पर आएगी। लेकिन इसमें धुंआधार खरीद की जानी चाहिए। इसका पहला लक्ष्य 96 रुपए का है और अगला 146 रुपए का। इसके बाद यह छलांग लाएगा और अब तक के उच्चतम स्तर 190 रुपए को पार कर जाएगा। हालांकि यह अनुमान है। लेकिन सरकारी कंपनी और आईटी व इंफ्रा क्षेत्र से ताल्लुक होने के नाते इसमें निवेश काफी सुरक्षित है। बाकी मर्जी तो आपको अपनी ही चलानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *