शिवालिक पर लगा सर्किट ब्रेकर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शिवालिक बाईमेटल कंटोल्स का शेयर सोमवार को सुबह करीब 7 फीसदी की बढ़त के साथ 32 रुपए तक पहुंच गया। फिर 10 फीसदी बढ़त के साथ 33 पर पहुंचा तो इस पर ऊपरी सर्किट ब्रेकर लग गया। पिछले हफ्ते इस पर सर्किट ब्रेकर 20 फीसदी का था। लेकिन आज घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया। इसके बाद शेयर गिरकर 29.95 पर बंद हुआ। इसके बावजूद बाजार में चर्चा है कि यह कुछ महीनों में 70 रुपए तक जा सकता है।

बीते हफ्ते कारोबार के आखिरी दिन गुरुवार को यह 19.88 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते के नए शिखर 31.05 रुपए पहुंच गया तो उस पर 20 फीसदी का ऊपरी सर्किट ब्रेकर लग गया। ठीक साल भर पहले 2 अप्रैल 2009 को यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर 9.40 रुपए पर था। यानी, जिसने भी उस समय इसे खरीदा होगा, अब साल भर उनका निवेश तीन गुना से ज्यादा (330 फीसदी) हो गया होगा। चर्चा तो काफी समय से थी। लेकिन अटकलें काफी तेज हो गई हैं कि आर्सेलर मित्तल समूह के मुखिया लक्ष्मी नारायण मित्तल शिवालिक बाईमेटल में इक्विटी हिस्सेदारी लेनेवाले हैं। कंपनी सूत्रों के मुताबिक इस खबर की घोषणा कभी भी हो सकती है।

बता दें कि शिवालिक बाईमेटल देश में थर्मोस्टैटिक बाईमेटल, ट्राई-मेटल स्ट्रिप व कंपोनेंट बनानेवाली सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी को भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिक मंत्रालय से आर एंड डी में काफी अच्छा काम करने के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है। हिमाचल प्रदेश की इस कंपनी के प्रवर्तक एस एस संधू और उनका परिवार है। कंपनी की 3.84 करोड़ रुपए की चुकता पूंजी में प्रवर्तकों की मौजूदा इक्विटी हिस्सेदारी 61.52 फीसदी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 की तीसरी तिमाही में करीब 19.83 करोड़ रुपए की बिक्री पर 1.35 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे और भी बेहतर रहने की उम्मीद है।

इधर एल एन मित्तल की हिस्सेदारी खरीदने की बात इसलिए भी जोर पकड़ रही है क्योंकि शिवालिक बाईमेटल की सहयोगी कंपनी इन्नोवेटिव क्लैड सोल्यूशंस में आर्सेलर मित्तल की एक सब्सिडियरी ने पहले ही 33 फीसदी इक्विटी लगा रखी है। बाजार में जबरदस्त चर्चा है कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इसका शेयर 36 रुपए पर पहुंच सकता है। यानी फिर ऊपरी सर्किट ब्रेकर लगने की भूमिका बन जाएगी। इसमें ऑपरेटर सक्रिय हो गए हैं। वे इसके शेयर एकट्ठा कर रहे हैं। इसलिए भाव ऊपर ही लगाएंगे। जिनको लगता है कि मूलभूत ताकत व नई संभावना को देखते हुए इसमें निवेश किया जा सकता है। हमने पहले ही कहा था कि इसमें 32-33 पर खरीद का ऑर्डर दे देना चाहिए। अब इसमें चाल शुरू हो गई है। शायद शाम तक 37 रुपए तक पहुंचने पर  इसमें सर्किट ब्रेकर लग जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *