बिना स्वेद की स्वेट इक्विटी
अंग्रेजी के शब्द स्वेट का हिंदी अनुवाद स्वेद या पसीना होता है। लेकिन विचित्र बात यह है कि कंपनियों में स्वेट इक्विटी बिना पसीना बहाए मिली इक्विटी को कहते हैं। कंपनी एक्ट के अनुच्छेद 79-ए के अनुसार यह कंपनी के ऐसे कर्मचारी या निदेशक को बिना पैसे लिए दी जाती है जो उसे अमूर्त आस्तियां उपलब्ध कराता है जैसे, बौद्धिक संपदा, तकनीकी जानकारी, पेटेंट, ब्रांड, कॉपीराइट। किसी अनलिस्टेड कंपनी में स्वेट इक्विटी की मात्रा कंपनी की कुलऔरऔर भी