घोटालों के चलते विपक्ष के भारी विरोध का सामना कर रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि संसद का बजट सत्र ‘बहुत अहम’ है। प्रधानमंत्री ने आशा जताई कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलेगी और सार्थक रहेगी ।
प्रधानमंत्री ने संसद भवन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद का बजट सत्र बहुत अहम है। बजट पर बहस होनी ही है और इसे दोनों सदनों से पारित होना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें आशा है कि संसद में विचार के लिए कुछ अहम विधेयक भी रखे जाएंगे।’’ विपक्ष सरकार पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन, आदर्श हाउसिंग, राष्ट्रमंडल खेल और इसरो एस-बैंड घोटाले को लेकर लगातार हमला बोल रहा है।
विपक्ष 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग कर रहा है और इसी मांग के चलते संसद का शीतकालीन सत्र चल नहीं सका था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें आशा है कि यह सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा और सार्थक कार्यवाही होगी।’’ प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा था कि विपक्ष जो भी मुद्दा उठाएगा, सरकार उस पर विचार-विमर्श के लिए तैयार है।”