घोटाले में कुछ और कंपनियों का नाम आने और कुछ और कंपनियों के निचले सर्किट ब्रेकर तक चले जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। आज मिडफील्ड इंडस्ट्रीज और कुछ अन्य रिसोर्स कंपनियों के स्टॉक निचले स्रर्किट तक चले गए हैं। मिडफील्ड में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 317.95 रुपए तक पहुंच गया है। वैसे यह चल भी 60 पी/ई के ऊपर रहा था।
इस माहौल में आपके लिए जो महत्वपूर्ण चीज है, वह यह कि आप बाजार को समझें और उसके मुताबिक निवेश करें। हर गिरावट अच्छे व मूल्यवान स्टॉक्स तो तलहटी पर पकड़ने का अवसर देती है। ऐसे स्टॉक उन्हें कहा जाएगा जिनका पी/ई अनुपात 5 से 15 तक है। साथ ही आपको कंपनी प्रबंधन का भी लेखाजोखा ले लेना चाहिए। हम अपनी तरफ से आपको हमेशा घोटालों के अंदेशे से मुक्त अच्छे स्टॉक्स में निवेश की सलाह देते हैं। सेंचुरी टेक्सटाइल्स, बॉम्बे डाईंग, एचडीआईएल इस कसौटी पर खरे उतरते हैं। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), टाटा स्टील और एस्सार ऑयल हमेशा आपको सहारा और सुकून दे सकते हैं। इनमें निवेश बराबर सुरक्षित है।
बाजार सीधोसीध बढ़ने की दिशा में अग्रसर है, इसके में कोई शक नहीं है। मुझे उम्मीद है कि इस महीने बीएसई सेंसेक्स को 21,000 अंक के पार चला जाना चाहिए। इसके पीछे कंपनियों का अच्छा कामकाज, सुधारों की रफ्तार, अच्छा अमेरिकी बाजार और वहां का तीसरा अपेक्षित आर्थिक प्रोत्साहन या क्यूई-3 (क्वांटिटेटिव ईजिंग) प्रमुख कारक होंगे। इस दौरान बाजार थोड़ा हल्का हो जाता रहेगा। वैसे भी, इस समय तो यह ओवरसोल्ड स्थिति में चल रहा है।
आज मैं ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता क्योंकि बाजार भले ही बढ़ रहा हो, लेकिन आम निवेशकों में अतिशय डर और निराशा का माहौल छाया हुआ है। हालांकि इस माहौल ने समझदार निवेशकों को मूल्यवान स्टॉक्स खरीदने का अच्छा मौका दे दिया है। इतना तय है कि मैं कोई जीनियस नहीं हूं, लेकिन आपको मूल्यवान शेयर खरीदने की सलाह तो दे सकता हूं।
बुद्धिजीव लोग समस्याओं पर चर्चा करते हैं, कभी-कबी उन्हें सुलझा भी देते हैं, जबकि जीनियस समस्याएं आएं, इससे पहले ही उन्हें रोकने का इंतजाम कर देते हैं।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)