आलोचकों की कोई हद नहीं है। वे कुछ भी बक सकते हैं। निफ्टी 6100 के ऊपर चला गया। फिर भी बहुत से ‘पंडित’ मानते हैं कि हमारी खबरें, विश्लेषण और सूचनाएं यूं ही बस लम्तड़ानी हैं। लेकिन करें क्या। दुनिया तो इन आलोचकों की मुठ्ठी में नहीं है। वे भले ही इनकी कीमत न समझें, लेकिन लोगों के बीच इन्हें पसंद किया जाता है। हम तो अपने तमाम मतिअंध आलोचकों से निवेदन करते हैं कि वे ब्राउजिंग छोड़ क्यों नहीं देते! परेशानी यह है कि वे आलोचना तो करना चाहते हैं, लेकिन चक्री पढ़ना नहीं छोड़ पाते। कितनी विचित्र बात है!!
जब मैंने आपके सामने आईडीबीआई बैंक को निवेश के लिए पेश किया था, तब भी मैं ऐसी ही आलोचना का शिकार हुआ था। अब यह स्टॉक 157 रुपए पर है। बहुत से एफआईआई इसे खरीद रहे हैं और यह एक नई ही श्रेणी में पहुंच चुका है। और क्या बताऊं। यही मामला आईएफसीआई के साथ भी हुआ था।
निफ्टी 6100 के ऊपर जा चुका है और बाजार में अंधाधुंध खरीद शुरू हो चुकी है। मैं इसके बावजूद मिड कैप स्टॉक्स को छांट-छांट कर लूंगा। गिलैंडर्स 17 फीसदी बढ़ जाने के बावजूद अच्छा नजर आ रहा है। विम प्लास्ट अपने उद्योग में पहले नंबर पर है और कैम्फर एंड एलायड प्रोडक्ट्स देश की सबसे बड़ी तारपीन आधारित रसायन बनानेवाली कंपनी है। दोनों को निवेशकों से सामने सीएनआई ही उभारकर ले आई है। आगे क्या किया जाए?
हर दिन के लिए किसी नई रिसर्च की जरूरत होती है। हमने आपके लिए सूर्यचक्र पावर को खोजकर निकाला है। इसमें करीब 20 लाख शेयरों के सौदे हो चुके हैं। यह सौर से लेकर बायोमास जैसी अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की शानदार कंपनी है। और आगे क्या चाहिए?
ईमानदार और भरोसा रखनेवाले लोग मौज करते हैं। बेईमान लोग रोते ही रहते हैं, विलाप करना उनका मुकद्दर है। क्या किया जाए?
जरा ध्यान आइरन ओर सेक्टर पर लगाइए। बालासोर, एनएमडीसी, सेसा गोवा, जायस्वाल नेका और एमएसपी स्टील सभी स्टॉक अच्छा करने जा रहे हैं। यह एक ऐसा सेक्टर है जिस पर आपको हाल-फिलहाल नजर रखनी चाहिए। इस समय रीयल्टी और आइरन ओर मेरे दो सबसे पसंदीदा क्षेत्र हैं। आप तय करिए कि आप किस उद्योग क्षेत्र पर दांव लगाना चाहते हैं। आलोचकों, आप लोग भी चुप मत बैठिए। तय कीजिए कि कौन-सा सेक्टर आप चुन रहे हैं? खाली-पीली आलोचना किस काम की!
जब तक शरीर का कोई अंग सही-सलामत रहता है तब तक हमें उसकी उपयोगिता का अहसास नहीं होता। उसके जाते ही लगता है कि उसके बिना हम कितने अधूरे हैं।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)