जानकारी हासिल करना आजकल बड़ा आसान है। गूगल पर सर्च करो और पलक झपकते हज़ारों सूचनाएं हाज़िर। लेकिन मंथन के बाद उन्हें ज्ञान तक पहुंचाने और हुनर बनाने में भरपूर वक्त लगता है। इस दौरान किसी साधना जैसा अनुशासन बरतना होता है। इसी तरह ट्रेडिंग में जब तक अपने माफिक पद्धति पा न ली जाए, तब तक धैर्य अपनाना पड़ता है। लेकिन अक्सर किनारे पर पहुचने से ठीक पहले कश्ती डूब जाती है।
असल में जानकारी या ज्ञान जुटा लेना अपने आप में काफी नहीं है। पहले तो उसे अच्छी तरह हर पहलू से समझा होता है। फिर अपनी तब तक की सोच से उनकी नोंकझोंक चलती है। इसे मनन की प्रक्रिया भी कहा जा सकता है। इसके बाद सारे तर्क-वितर्क से कटने के बाद ज्ञान का सार बचता है। लेकिन उसे आत्मसात करने के लिए हमें उस पर ध्यान लगाना होता है। तब वो हमारी सोच व शैली का हिस्सा बनता है।
वास्तव में वित्तीय बाजार की ट्रेडिंग आपके मन का आईना है, जहां आपकी हर भावनात्मक कमज़ोरी देखने को मिल जाती है। विचारों का स्तर क्या है, भावनाओं का स्वरूप क्या है, आपकी वृत्तियां क्या हैं और आपकी स्मृतियों में क्या-क्या पड़ा है, यह सारा कुछ ट्रेडिंग में झलक जाता है। अगर मनोगत स्थिति से ऊपर उठकर आपने जो जैसा है, उसे वैसा देखने का वस्तुगत सलीका नहीं अपनाया तो ट्रेडिंग में बराबर मात खाते रहेंगे।
कहते हैं कि पक्का इरादा हो तो जीवन में हर चीज़ पाई जा सकती है। लेकिन ट्रेडिंग से कमाने का ‘पक्का इरादा’ अक्सर पाने नहीं, बल्कि गंवाने का ज़रिया बन जाता है। मंज़िल के जुनून में हम बहुत जल्दी, बहुत ज्यादा रिस्क उठाने लगते हैं। नतीजतन, हमारी ट्रेडिंग पूंजी ही डूब जाती है और हम हाथ मलते रह जाते हैं, जबकि यहां ट्रेडिंग पूंजी को सलामत रखते हुए टिके रहना सबसे महत्वपूर्ण है।
वित्तीय आज़ादी कोई सौ, दो सौ मीटर की फर्राटा दौड़ नही, बल्कि मैराथन रेस है। यहां हमें छोटी-छोटी पोजिशन लेकर सीखना और अभ्यास करना होता है। तब तक रिस्क न लें, जब तक प्रायोगिक ट्रेडिंग साबित न कर दे कि आपके पास ऐसी धार है जो प्रतिस्पर्धी के पास नहीं। उसके बाद अपनी क्षमता के हिसाब से छोटी-छोटी पोजिशन से शुरू करें और नतीजों को तय करने दें कि पोजिशन कब बढ़ानी है।