पेट्रोनेट एलएनजी देश की बहुत खास कंपनी है। इसकी प्रवर्तक चार सरकारी कंपनियां हैं। गैल इंडिया, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम। इन सभी की 12.5-12.5 फीसदी हिस्सेदारी मिलाकर कंपनी में प्रवर्तकों की कुल हिस्सेदारी 50 फीसदी हो जाती है। विदेशी संस्थागत निवेशक जीडीएफ इंटरनेशनल की इसमें 10 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है तो एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की 5.20 फीसदी। कंपनी में एफआईआई की कुल हिस्सेदारी 10.11 फीसदी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में 10649 करोड़ रुपए की आय पर 404.50 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है।
लेकिन इतने जबरदस्त कामकाज के बावजूद पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर अक्सर दबा-दबा सा रहता है। वह पिछले कुछ सालों में लंबे समय तक 50-55 रुपए पर डोलता रहा। इधर 12 अप्रैल 2010 को उसने 87.05 रुपए पर 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर हासिल किया है। शुक्रवार 21 मई को बीएसई में उसका 10 रुपए अंकित मूल्य का शेयर 2.4 फीसदी बढ़कर 83.25 रुपए और एनएसई में 1.72 फीसदी बढ़कर 83.20 रुपए पर बंद हुआ है। शुक्रवार को बीएसई में इसके 9.81 लाख शेयरों के सौदे हुए जबकि पिछले हो हफ्तों का औसत कारोबार 4.64 लाख शेयरों का रहा है। एनएसई में शुक्रवार को इसके 22.08 लाख शेयरों में कारोबार हुआ।
अगर इस शेयरों में फ्यूचर सौदों की ताजा पोजीशन को देखें तो 27 मई के फ्यूचर्स की ओपन पोजीशन 10.37 फीसदी घटी है। इससे हल्का-सा आभास मिलता है कि बड़े निवेशकों की दिलचस्पी इस शेयर में थोड़ी घट रही है। लेकिन प्रमुख ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज का आकलन है कि यह शेयर निकट भविष्य में 88.55 रुपए तक जा सकता है और एक-दो महीने में 90.25 रुपए तक पहुंच सकता है। यानी, इसमें 6 से लेकर 8.5 फीसदी वृद्धि तक की गुंजाइश है। हालांकि शेयरों का बढ़ना या गिरना हमेशा पक्का नहीं होता। यह बहुत सारे कारकों से तय होता है जिनका पूरा पता पहले से लगाना संभव नहीं है।
फिर भी पेट्रोनेट एलएनजी तीन से पांच सालों के दीर्घकालिक निवेश के लिए काफी माफिक शेयर है। कंपनी एलएनजी (तरल प्राकृतिक गैस) को फिर से गैस में बदलने का काम करती है। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2012-13 तक कंपनी की आय 32 फीसदी सालाना की दर से बढ़ते हुए 25,591 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी। कंपनी के उत्पादों की बिक्री सुनिश्चित रहती है। दूसरे इधर गैस के दाम भी बढ़ाए गए हैं और आगे भी इसमें वृद्धि का ही अनुमान है। ऐसे में इसका शेयर सुरक्षित निवेश का अच्छा मौका उपलब्ध करा रहा है।
Please advise the developments at counter of Tide WATER Oil .
Market rumours suggest a Bonus , Stock Split ala Engineers India way?