सामाजिक सेवा का 17% मेवा हुजूर को!

मार्च में खत्म हो रहे वित्त वर्ष 2012-13 के आम बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य व प्रसारण जैसी सामाजिक सेवाओं पर 20,784 करोड़ रुपए के खर्च का प्रावधान है। यह देश की 121 करोड़ से ज्यादा आबादी के लिए है। वहीं, केंद्र सरकार राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जैसे मुठ्ठी भर वीवीआईपी लोगों के लिए 12 हेलिकॉप्टर खरीदने का फैसला करती है, जिसकी लागत 3600 करोड़ रुपए है। यह रकम सामाजिक सेवाओं के व्यय की 17.32% बैठती है। भले ही दलाली का हल्ला मचने के बाद यह सौदा रद्द हो रहा हो, लेकिन इससे एनडीए से लेकर यूपीए सरकार की प्राथमिकता तो जाहिर हो ही जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *