एमसीएक्स एसएक्स की वित्तीय साक्षरता पर एक और पहल

एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज (एमसीएक्स-एसएक्स) ने भारत के दो पेशेवर संस्थानों इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ  इंडिया (आईसीएसआई) और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीडब्ल्यूएआई) के साथ मिलकर वित्तीय साक्षरता व कॉरपोरेट गवर्नेंस के प्रोत्साहन के लिए समझौता किया है। एमसीएक्स-एसएक्स ने कोलकाता में 7 मई को कंपनी मामलात मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में इस करार पर हस्ताक्षर किए।

एमसीएक्स-एसएक्स इस तरह का करार इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के साथ पहले ही कर चुका है। एक्सचेंज ने देश के वित्तीय बाजारों को विकसित करने के लिए सरकारी व्यापारिक संस्थानों व शिक्षण संस्थानों के साथ भी गठबंधन किया है। कोलकाता में आयोजित समारोह में भारत सरकार, कॉरपोरेट क्षेत्र और देश के प्रतिष्ठित पेशेवर संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

कंपनी मामलात मंत्रालय के सचिव आर बंधोपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र को नीतिगत दिशानिर्देशों के पालन से परे गवर्नेंस के लिए भी स्वेच्छा से प्रयास करने चाहिए। आईसीडब्ल्यूएआई के अध्यक्ष जीएन वेंकटरमन ने इस अवसर पर कहा कि उनका संस्थान एमसीएक्स-एसएक्स के साथ मिलकर अनेक संयुक्त कार्यक्रम करेगा।

एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक व सीईओ जोसफ मैसी ने कहा कि आईसीएसआई व आईसीडब्ल्यूएआई के साथ मिलकर भारतीय कंपनियों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के प्रोत्साहन व वित्तीय साक्षरता के बढ़ावे से हमें काफी खुशी हो रही है। एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज का लक्ष्य जानकारी, नवीनीकरण, शिक्षण और रिसर्च के माध्यम से बाजार का समुचित विकास करना है।

1 Comment

  1. कंपनी मामलात मंत्रालय के सचिव आर बंधोपाध्याय ने…

    कंपनी मामलात मंत्रालय???
    मेरे ख़याल से इसकी जगह “कारपोरेट कार्य मंत्रालय” कहना चाहिए, क्योंकि मंत्रालय की वेबसाइट के हिंदी संस्करण में यही लिखा गया है।
    http://mca.gov.in/Ministry_hn/index.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *