सेबी की अद्यतन जानकारी के मुताबिक उसके पास पंजीकृत विदेशी वेंचर कैपिटल निवेशकों की संख्या 144 है। इसमें से 140 मॉरीशस के हैं। केवल चार अन्य देशों के हैं जिसमें से दो सिंगापुर के और दो ही साइप्रस के हैं। असल में विदेशी निवेशक कहीं का भी हो, वह अपने को मॉरीशस का इसलिए दिखाता है क्योंकि भारत और मॉरीशस मे हुई संधि के तहत उसे भारत में निवेश पर हुई कमाई पर टैक्स नहीं देना पड़ता। इसीलिए तमाम विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआआई) के भी पते मॉरीशस के हैं।
2010-04-16