अक्षय तृतीया के मौके पर सोने व चांदी में परंपरागत खरीदारी की मांग को देखते हुए नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) रविवार 16 मई को विशेष सत्र के लिए खुला रहेगा। निवेशक व कारोबारी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सोने व चांदी के सौदे कर सकेंगे। एक्सचेंज की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार निवेशक व कारोबारी को आईबीएमए मान्य सोने-चांदी और उसके सिक्के विभिन्न वर्गो में प्राप्त कर सकते हैं। खुदरा निवेशक एक ग्राम के ई-गोल्ड सोने और 100 ग्राम के ई-सिल्वर के अनुबंधों में सौदे कर सकते हैं और इन्हें शेयरों की तरह डीमैट फार्म में सुरक्षित रख सकते हैं।
एनएसईएल के प्रबंध निदेशक व सीईओ श्री अंजनी सिन्हा का कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा है और इसे शुभ माना जाता है। इस दिन का हर साल बेसब्री से इंतजार किया जाता है। सोना खरीदने में लोगों के उत्साह को देखते हुए हमने एक्सचेंज को खुला रखने का फैसला किया है। एनएसईएल पर भारत के किसी भी हिस्से से सोना खरीदा जा सकता है। बता दें कि एनएसईल देश के 11 राज्यों में काम कर रहा है और वहां सोने व चांदी के साथ 23 जिंसों में कारोबार होते हैं। यहां कोई भी खुदरा निवेशक एक ग्राम से लेकर एक लाख ग्राम तक सोना खरीद सकता है।