सावधान! आगे आएगा तीखा मोड़

न तो मेरी राय बदली है और न ही मेरा नजरिया। मैं इस समय रिटेल निवेशकों की दशा-दिशा समझने के लिए देशाटन पर निकला हूं। निफ्टी जब से 5800 के पार गया है, तब से ट्रेडरों और फंडों ने निफ्टी में अपनी शॉर्ट पोजिशन काटनी शुरू कर दी है और वे अब इसकी खरीद या लांग के पक्ष में चले गए हैं। तमाम विश्लेषक भी उन्हें समझा रहे हैं कि निफ्टी 6000 अंक के ऊपर चला जाएगा, बशर्ते वह 5880 को पार कर जाए और, 5880 का स्तर अब ज्यादा दूर नहीं है।

मैं आज तक निफ्टी के अनुमान के बारे में कभी भी गलत नहीं रहा हूं और मेरा मानना है कि इस बार यह 5700 के 40 अंक ऊपर-नीचे पर आकर ठहर जाएगा। निश्चित रूप से बाजार इस समय ओवरबॉट स्थिति में है और हर दिन यह स्थिति मजबूत होती जा रही है। आप यह जान लें कि ज्यादा से ज्यादा खरीद का मतलब उतनी ही तीखी गिरावट की तैयारी है।

मैं तो दिल से चाहता हूं कि मैं गलत साबित हो जाऊं और निफ्टी इसी सेटलमेंट में 6000 अंक तक चला जाए क्योंकि यह मिड कैप और स्माल कैप शेयरों की तेजी या रैली का रास्ता साफ कर देगा। असल में निफ्टी के 6000 अंक पर चले जाने से मामला बड़ा आसान हो जाएगा और सबका ध्यान इन दो सेगमेंट पर टिक जाएगा, जिससे इनमें खरीद बढ़ेगी और अच्छी-खासी सक्रियता आ जाएगी। असली मूल्य और पैसा बनाने का मौका यहीं पर हैं, न कि एक ग्रुप के शेयरों में। हां, बाजार के मौजूदा मोड पर मैं यहां खरीद तो वहां बिक्री, यानी हेजिंग करने की मजबूत वकालत करता हूं।

आर्किड केमिकल्स में कुछ बड़ा दिलचस्प घट रहा है। डीएलएफ ने दिल्ली का मुकदमा जीत लिया है। इससे डीएलएफ के स्टॉक को 7 से 10 फीसदी और बढ़ने में मदद मिल सकती है। एचडीआईएल और एचसीसी में गरमी बरकरार रहेगी और दरों के बढ़ने से रीयल्टी क्षेत्र में ज्यादा खरीद हो सकती है। बैंकिंग सेक्टर के बारे में मेरा रुख नकारात्मक ही रहेगा। रेपो में तब्दीली उम्मीद के अनुरूप रही है।

अक्सर ऊपर-ऊपर जो दिखता है, असलियत उसके विपरीत होती है। इसलिए सच को समझने के लिए हमें सतह के नीचे देखने का अभ्यास करना पड़ता है।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ हैलेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *