गल्फ का राइट्स बोनस से कम कहां!

हमने 4 जून को इसी कॉलम में पहली बार गल्फ ऑयल में निवेश की सलाह देते हुए कहा था, ‘बी ग्रुप के शेयरों में गल्फ ऑयल नई पारी खेलने की तैयारी में है। कंपनी बैंगलोर की अपनी जमीन को डेवलप करना शुरू कर चुकी है। जल्दी ही वह इसके बाद हैदराबाद का नंबर लगानेवाली है।’ तब उसका शेयर 97.20 रुपए पर था। अब सोमवार 19 जुलाई को वो 116.50 रुपए पर पहुंच चुका है। यानी करीब डेढ़ महीने में 19.85 फीसदी का रिटर्न। ऊपर से कंपनी ने अब ऐसे राइट्स इश्यू का एलान कर दिया है जो अपने आप में बोनस देने जैसा है।

कंपनी राइट्स इश्यू में अपने शेयरधारकों को हर तीन शेयर पर एक नया शेयर 32 रुपए (2 रुपए अंकित मूल्य + 30 रुपए प्रीमियम) के मूल्य पर दे रही है, जबकि मौजूदा भाव 116 रुपए के ऊपर है। इस दौरान कंपनी प्रति शेयर 1.80 रुपए का लाभांश भी दे रही है। लाभांश व राइट्स इश्यू के लिए उसके बुक क्लोजर की तारीख 29 जुलाई रखी है। अभी तो यह शेयर राइट्स व लाभांश को ध्यान में रखते हुए थोड़ा बढ़ चुका है। लेकिन सोचिए जिसने हमारे बताए वक्त पर इसको लिया होता तो उसको राइट्स इश्यू व लाभांश को मिलाकर प्रति शेयर 79.10 रुपए का पड़ता।

खैर, इसीलिए कहते हैं कि चूका गया मौका दोबारा उसी रूप में कभी नहीं सामने आता। हमने यह भी सूचना आप तक पहुंचाई है कि गल्फ ऑयल ओनएनजीसी के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम लगा रही है। यह खबर सामने आने तक गल्फ ऑयल का शेयर 150 रुपए तक जा सकता है। यह भी चर्चा है कि रिलायंस कैपिटल इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *