छोटे-छोटे शेयरों में बड़ी-बड़ी बातें

अमेरिकी बाजार के खिलाड़ियों ने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि उनके यहां जमकर बिकवाली हो चुकी है और फिलहाल दूर-दूर तक गिरावट के आसार नहीं हैं। कंपनियों के तिमाही नतीजों का ताजा दौर भी बाजार को अच्छा सहयोग देगा।

भारतीय बाजार भी खुद को लंबे समय से निफ्टी के 5200 और 5340 अंकों के बीच जमा चुका है। आज भी यह 5340 अंक तक चला गया और बंद हुआ 5300 अंक के एकदम करीब। 5370 अंक पर आखिरी बाधा है जो जल्दी ही टूटनेवाली है।

इस दौरान बी ग्रुप के शेयरों में वोल्यूम बढ़ रहा है। एस्ट्रा माइक्रोवेव में दूसरी बार 25 लाख शेयरों से ज्यादा का कारोबार हुआ है। हकीकत यह है कि इसे रक्षा क्षेत्र से 500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है और इसकी आधिकारिक घोषणा बहुत जल्द हो जाएगी। एक बार फिर सूत्रों ने जानकारी दी है कि एल एंड टी इसके प्रबंधन पर कब्जा करने जा रही है और आरआईएल ग्रुप ने संकेत दिया है कि इसके मूल्य का दायरा 150 से 180 रुपए का हो सकता है। इसका मतलब हुआ कि एस्ट्रा माइक्रो में ओपन ऑफर मौजूदा भाव से काफी ज्यादा प्रीमियम पर आएगा।

मेटल स्टॉक्स में बहुत ज्यादा ओवरसोल्ड की स्थिति नजर आ रही है। इस क्षेत्र की कंपनियों के नतीजे दमदार रहने का अनुमान है। यानी, अभी इसमें निवेश से अच्छा धन बनाया जा सकता है। टाटा स्टील का भाव कैश सेगमेट में 484 और फ्यूचर्स में 474 रुपए था। जल्दी ही इसमें प्रीमियम शुरू हो जाएगा और स्टॉक तेजी से बढ़ता हुआ 550 और 600 रुपए तक जा सकता है।

एस्ट्रा, बोरैक्स, वैलिएंट, विम प्लास्ट, एलएमएल, आदित्य फोर्जिंग्स, गर्ग फाइनेंस, ब्रशमैन, गिलैंडर्स, आईवीपी, नेटवर्क, स्टील स्ट्रिप्स इंफ्रा, एसएनएल, अमार राजा और अल्फा लैब जैसी कंपनियों में बड़ी खबरें आ रही हैं। मुझे अफसोस है कि हमने इन शेयरों के नाम तो बता दिए, लेकिन इनमें क्या खबरें हैं, यह हम आपको नहीं बता सकते। आप अपने स्तर पर तहकीकात कर सकते हैं ताकि आप सही मंजिल और सही नतीजे पर पहुंच सकें। श्राडेर डंकन में हमने आपको सब कुछ बता दिया था। फिर भी आप उसका फायदा नहीं उठा सके। इससे ज्यादा अफसोसजनक और क्या हो सकता है!

हर इंसान को इंसान जैसा सम्मान दिया जाना चाहिए। किसी भी इंसान को भगवान बना देने का कोई तुक नहीं।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ हैलेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *