नए सेटलमेंट का पहला ही दिन। और, एचसीसी ने सबको चौंका कर रख दिया। अभी एचसीसी में और भी चौंकानेवाली खबरें आनेवाली हैं। सोचिए इस स्टॉक को हमने तब उठाया, जब कहीं इसकी चर्चा ही नहीं थी। अब कंपनी ने अच्छे नतीजों के साथ-साथ एक पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा भी कर दी है। वैसे, आपकी उम्मीद यही थम सकती है। लेकिन हमारे लिए यह अगले पांच महीनों तक आकर्षण का केंद्र बना रहेगा क्योंकि इसकी सब्सिडियरी लवासा कॉरपोरेशन का 2000 करोड़ रुपए (10,000 करोड़ रुपए के मूल्यांकन की संभावना) का आईपीओ दिसंबर 2010 तक आना है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का शेयर अभी तक बाजार की बढ़त के पीछे चलता रहा है। लेकिन अगस्त में यह बादशाह फिर से बाजार पर राज करेगा और इस बार बाजार में रैली की रफ्तार पहले से कहीं ज्यादा होगी। कंपनी अपने चार करोड़ ट्रेजरी शेयरों का प्लेसमेंट 1098 रुपए के मूल्य पर कर सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि आरआईएल के स्टॉक में कम से कम 10 फीसदी वृद्धि होगी जो निफ्टी को बड़ी आसानी से 5600 अंक के स्तर पर ले जाएगी।
एस्सार ऑयल भी अगले तीन महीनों में बाजार से आगे निकलनेवाला है और इसकी मंजिल 200 रुपए की है। अभी यह शेयर 129-130 रुपए पर चल रहा है। मिड कैप स्टॉक बाजार में उत्साह की भावना जगाए रखेंगे। जो लोग अभी मामूली फायदे के लिए इनको बेच रहे हैं, वे बाजार में सबसे ज्यादा घाटा खानेवाले लोग होंगे। उन्हें इस सच्चाई का पता अगले छह महीनों में चलेगा।
गुजरा हुआ समय लाख कोशिशों के बाद भी वापस नहीं आता। इसलिए समय की छोटी-छोटी बचत भी बड़े काम की होती है।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)