सोनी खरीदेगा ईटीवी के 12 में से 11 चैनल
2011-08-02
दर्जन भर ईटीवी चैनलों के मालिक रामोजी राव आखिरकार अपना बोझ हल्का करने में कामयाब हो गए लगते हैं। खबरों के मुताबिक सोनी इंटरटेनमेंट टेलिविजन (एसईटी) ईटीवी के 12 में से 11 चैनलों को खरीदने को तैयार हो गया है। यह सौदा करीब 2600 करोड़ रुपए में होगा जो संभवतः देश के मीडिया जगत में हुई अब तक की सबसे बड़ी डील है। ईटीवी का संचालन हैदराबाद स्थित रामोजी राव की कंपनी उषोदय एंटरप्राइसेज के माध्यम सेऔरऔर भी