अकेले दम पर धन-दौलत, पद, प्रतिष्ठा और शोहरत सब पाई जा सकती है। लेकिन पारिवारिक संबंधों की रागात्मकता के बिना वो खुशी नहीं मिल सकती है जो क्षीर सागर में विराजे विष्णु को हासिल थी।और भीऔर भी

किसी से कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ दो। रिश्तों से लेकर ओहदे तक का सारा आवरण हटा दो। फिर देखो कि वह इंसान कैसा दिखता है। वही उसकी असली सूरत है। बाकी सब भ्रम है, छल है, दिखावा है।और भीऔर भी