प्याज की कीमतों ने कम होने की एक झलक दिखलाई और फिर से बढ़ गईं। अब टमाटर अपना रंग दिखा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में टमाटर 60 रुपए प्रति किलो तक पहुँच गया है। ऐसा उपलब्धता में कमी और पाकिस्तान को निर्यात के कारण हुआ है। अन्य महानगरों में भी यही हाल है। मुंबइ में भी टमाटर की कीमतें बढ़कर 36-48 रुपए तक पहुँची हैं। आज़ादपुर की थोक मंडी में टमाटर की कीमतें 15-30 रुपए चल रहीऔरऔर भी