लंबे निवेश में सच ही चलता है
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सर्व-स्वीकृत मुद्रा डॉलर का देश होने के कारण अमेरिका हमारे लिए बहुत खास है। साथ ही बाइडन की जीत और ट्रम्प की हार ने दिखा दिया कि झूठ की उम्र बड़ी छोटी होती है। झूठों के सरताज़ ट्रम्प आखिरी समय तक झूठ बोलते रहे, लेकिन टांय-टांय फिस। इसी तरह ट्रेडिंग में भले ही झूठ चल जाए, लेकिन लंबे निवेश में हमेशा सच ही चलता है। अब तथास्तु में आज की कंपनी…औरऔर भी