लक्ष्मी मित्तल के खिलाफ वादाखिलाफी का दावा
प्रवासी भारतीय उद्यमी और इस्पात जगत के बेताज बादशाह लक्ष्मी मित्तल के खिलाफ उनके एक पुराने व्यवसायी दोस्त ने उसकी लाखों डॉलर की फीस मारने आरोप में अदालत में दावा किया है। ब्रिटेन के अखबार गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार चावल व्यापारी मोनी वर्मा ने दावा किया है कि उसने मित्तल को नाइजीरिया के एक पूर्व राष्ट्रपति से तेल का सौदा कराने में मदद दी थी। इसके बदलने मित्तल ने लाखों डॉलर की फीस देने काऔरऔर भी