आर्थिक मोर्चे से आ रही खबरें अच्छी नहीं हैं। शुक्र को खबर आई कि देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक फरवरी में 1.9% घट गया तो मार्च में निर्यात में भी 3.15% कमी आई। अब मंगल को खबर आ गई कि मार्च में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 5.70% और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 8.31% बढ़ी है। यह चिंता की बात है। लेकिन बाज़ार पर खास असर क्यों नहीं? अब देखते हैं आज का ट्रेड…औरऔर भी