अब जीवन बीमा में भी डिस्काउंट व सेल
2011-03-13
इसे कहते हैं आर्थिक उदारीकरण का असली असर। वैश्वीकरण की नई-नवेली बयार। मार्केटिंग की नई तकनीक। उपभोक्ताओं को आकर्षित करने का नया फॉर्मूला। जिस बीमा के बारे में अमूमन कहा जाता है कि यह खरीदा नहीं जाता, बल्कि बेचा जाता है और लोग बीमा एजेंट की खोज नहीं करते, एजेंट ग्राहकों को खोजता है, उसी बीमा में अब किराना व कपड़े की दुकानों की तरह डिस्काउंट व सेल का जमाना आ गया है। जागरूकता की कमी: यहऔरऔर भी