वैज्ञानिकों ने रक्त स्टेम कोशिकाओं द्वारा खुद को फिर से पैदा करने के लिए उत्तरदायी मुख्य जीन को ढ़ूंढ़ निकालने का दावा किया है। इस खोज से प्रयोगशाला में रक्त की स्टेम कोशिकाएं बनाने में काफी सफलता मिलने की उम्मीद है। ‘वाल्टर एंड एलीजा हॉल इंस्टीटयूट’ की अगुवाई में एक अंतरराष्ट्रीय दल ने एर्ग (Erg) नाम के इस जीन को ढ़ूंढ़ा है जिसकी मदद से त्वचा प्रतिरोपण जैसे कई इलाजों में होने वाली रक्त की स्टेम कोशिकाओंऔरऔर भी