हिंदू धर्म समेत इस्लाम व ईसाई धर्म में भी सात आसमानों की बात की गई है, जिसे अंग्रेजी में सेवन हैवन्स कहते हैं। सात आसमान का मतलब सात लोकों से है। इनमें से तीन कृतक लोक हैं – भू लोक, भुवःलोक, स्वःलोक और चार अकृतक लोक हैं – महर्लोक, जनलोक, तप लोक, सत्य लोक। तांत्रिक वांग्मय में पांच आकाश गिनाए गए हैं। श्वेत वर्ण ज्योतिरूप आकाश, रक्त वर्ण परारूप आकाश, धूम्र वर्ण ज्योतिरूप महाकाश, नील वर्ण ज्योतिरूपऔरऔर भी