देखें टेक्निकल के साथ फंडामेंटल भी
हिंडाल्को व टाटा स्टील कभी अच्छी कंपनियां थीं। उनका कैश फ्लो अच्छा था। पर जब से इन्होंने बिजनेस मॉडल बदला, बड़े बड़े अधिग्रहण करने लगीं तो इन पर ऋण का बोझ बढ़ता और पूंजी पर रिटर्न घटता गया। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन्होंने बीते बीस सालों में निवेशकों को इत्ता भी रिटर्न नहीं दिया कि महंगाई की भरपाई हो सके। सो, टेक्निकल के साथ फंडामेंटल को भी देखना ज़रूरी है। अब आज की ट्रेडिंग…औरऔर भी