आनुवाशिंक रूप से संवर्धित फसलों की खेती पर सरकार द्वारा रोक के बाद जीएम लॉबी एक बार फिर से सक्रिय हो गई है। ये जीएम समर्थक समूह अब राज्यों में अपने पक्ष में राय जुटाने में लगे हैं  जिससे कि किसानों को जीएम फसलों की खेती की अनुमति मिल सके। एबल (एशोसिएशन आफ बायोटेक लेड इंटरप्राइज) के कार्यकारी निदेशक शिवरमैया शांताराम ने बताया कि जैव प्रौद्योगिकी फसलों की खेती के लाभों के बारे में उन्हें समझाने केऔरऔर भी