दलहन व तिलहन का रकबा घटा
2012-01-06
इस बार देश में दहलन और तिलहन कम बोया गया है। अभी तक दालों की बुआई 140.66 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले वर्ष यह रकबा 142.38 लाख हेक्टेयर था। चने की बुआई पिछले वर्ष की इसी अवधि में 92.77 लाख हेक्टेयर की तुलना में 87.22 लाख हेक्टेयर में की गई है। तिलहन के मामले में पिछले वर्ष के 85.5 लाख हेक्टेयर की तुलना में अब तक 80.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई की जाने कीऔरऔर भी