एपॉप्टोसिस शरीर की कोशिकाओं के मरते जाने की पूर्व नियोजित व्यवस्था है जो किसी अंग के पूरी तरह विकसित होने तक सहयोग करती है, लेकिन उसके बाद कोशिकाओं को बढ़ने से रोक देती है। जैसे, मानव भ्रूण में जब तक अंगूठे और उगलियां विकसित नहीं हो जातीं, तब तक यह कोशिकाओं को बनने देती है, उसके बाद नहीं। इसी व्यवस्था के चलते औसत वयस्क इंसान के शरीर में हर दिन 50 से 70 अरब कोशिकाएं मरती हैं।औरऔर भी