दीर्घकालिक निवेश में देखते हैं कि कंपनी के भावी कैश-फ्लो के आधार पर उसके शेयर का अंतर्निहित मूल्य कितना है। अगर बाज़ार भाव उससे कम तो निवेश बनता है। नहीं तो उससे दूर रहना भला। दिक्कत यह है कि ज्यादातर शेयर अभी अंतर्निहित मूल्य से काफी ऊपर चल रहे हैं। जब सस्ते थे तो हमारे बताने के बावजूद किसी ने पूछा नहीं। अब सब दौड़े पड़े हैं। भागमभाग के बीच तथास्तु में मैराथन की सामर्थ्य वाला स्टॉक…औरऔर भी