नए साल के पहले दिन बने 1.11 करोड़ युवा मतदाता
2012-01-24
नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी 2012 को देश में 1.11 करोड़ ऐसे मतदाता बनाए गए हैं जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है। निर्वाचन आयोग का कहना है कि यह पूरी दुनिया में किसी जगह एक दिन में युवाओं के सबसे बड़े सशक्तीकरण को लक्षित करता है। इस साल यह संख्या दोगने से भी अधिक है। पिछले साल 52 लाख युवा मतदाता बनाए गए थे, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पा ली थी। यह मतदाताऔरऔर भी