अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय (एएमयू) की जैव-प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों ने बहु-औषधि प्रतिरोधक एनडीएम-1 सुपरबग का आसानी से पता लगाने की तकनीक विकसित की है। विश्वविद्यालय के जैव-प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर असद खान ने गुरुवार को अलीगढ़ में बताया कि वैज्ञानिकों के एक दल ने सुपरबग के तीन रूपांतरों के जीन को अनुक्रमित किया है और अब वे उस जीन के आनुवांशिकीय पहलू का अध्ययन कर रहे हैं। खान ने बताया कि विश्वविद्यालय की जैव-प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाऔरऔर भी