नाल्को ने एल्यूमीनियम के दाम 5000 रु/टन बढ़ाए
2011-04-04
लंदन धातु बाजार में तेजी के रुख को देखते हुई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को) ने अपने सभी तरह के एल्युमीनियम के दाम 5000 रुपए प्रति टन तक बढ़ा दिए। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट से कहा यह बढ़ोतरी दो अप्रैल से लागू मानी जाएगी। इस समय एल्युमीनियम की कीमत 1.21 लाख रुपए प्रति टन है। उन्होंने कहा कि हमने 5000 रुपए प्रति टन तक की बढ़ोतरी की है। यहऔरऔर भी