बाजार सूत्रों की मानें तो राकेश झुनझुनवाला और रिलायंस कैपिटल ने विम प्लास्ट में साथ मिलकर बड़ी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। इसमें विम प्लास्ट के लिए प्रति शेयर 235 रुपए का भाव लगाया गया है। जल्दी ही इस डील को सार्वजनिक किया जाएगा। माना जा रहा है कि इनकी सक्रियता के बाद यह शेयर 500 रुपए के ऊपर जा सकता है। इन्हीं चर्चाओं के बीच शुक्रवार को विम प्लास्ट का शेयर बीएसई में 6.75 फीसदी बढ़कर 202.35औरऔर भी