देश भर में कुल 2,40,634 ग्राम पंचायतें हैं। इतनी बड़ी संख्‍या और मानव संसाधनों की कमी को देखते हुए पंचायतों में रोजगार सृजन की संभावनाएं बहुत हैं। पंचायती राज राज्‍य सूची का विषय है। यह राज्‍यों का दायित्‍व है कि वे पंचायती राज संस्‍थाओं (पीआरआई) में कर्मचारियों की व्‍यवस्‍था करें। केन्‍द्र सरकार इस संबंध में कोई खर्च नहीं उठाती। हालांकि पंचायतों के बेहतर कामकाज और नरेगा व पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष जैसी योजनाओं पर अमल के लिएऔरऔर भी