यूं एक ही दिन में किसी शेयर का आधे से भी कम भाव पर आ जाना अकारण नहीं होता। अगर 7 जनवरी 2009 को सत्यम कंप्यूटर का शेयर 84 फीसदी गिरकर 188.70 रुपए से 30.70 रुपए पर आया था तो इसलिए कि उसी दिन रामालिंगा राजू ने कंपनी में किए गए फ्रॉड की घोषणा की थी। लेकिन 20 जून 2011 को जीटीएल के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था कि उसका शेयर 339.90 रुपए से 63.5औरऔर भी

शनिवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नए चेयरमैन प्रकाश चंद्रा ने दिल्ली में बयान दिया कि मॉरीशस भारत के साथ दोहरा कराधान बचाव संधि (डीटीएए) में संशोधन पर विचार कर रहा है और दोनों पक्षों में जल्दी ही इसे ठोस रूप देने पर बैठक हो सकती है। रविवार को उनका यह बयान टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई अखबारों में छपा। हालांकि इसमें यह भी जोड़ दिया गया कि भारत अपने यहां लाभ कमानेवाली कंपनियों परऔरऔर भी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) द्वारा अपना टेलिकॉम टावर बिजनेस जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर में विलय करने की घोषणा के बाद आज आरकॉम के शेयर में तो 6.36 फीसदी का ही उछाल आया, लेकिन जीटीएफ इंफ्रा के शेयर 19.96 फीसदी तक बढ़ गए। आरकॉम ऊपर में 204.75 रुपए और जीटीएल इंफ्रा 50.40 रुपए तक चला गया। हालांकि दोनों शेयर क्रमशः 4.65 फीसदी बढ़कर 201.45 रुपए और 4.08 फीसदी बढ़कर 47.20 रुपए पर बंद हुए। आज जीटीएल इंफ्राऔरऔर भी