अब कहें, तब कहें, कब कहें, कैसे कहें – हम इसी उधेड़बुन में लगे रहे। वो शान से आया। तपाक से हाथ पकड़ा। बोला भी कुछ नहीं। बस, आंखों से हल्का-सा इशारा किया और वह उसके साथ झूमते-झामते चली गई।और भीऔर भी