पाक से प्याज की पहली खेप पहुंचेगी सात तक
2011-01-02
प्याज की आसमान छूती कीमतों से निजात दिलाने के एक उपाय के तौर पर पाकिस्तान से प्याज आयात करने का अनुबंध किया गया है। आयात की पहली खेप सात जनवरी तक दिल्ली पहुंच जाने की उम्मीद है। पाकिस्तान से प्याज का आयात वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पीईसी और राज्य व्यापार निगम (एसटीसी) के जरिये मंगाया जा रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्याज आयात की वास्तविक मात्राऔरऔर भी