वैज्ञानिकों ने बनाए एक से अनेक होनेवाले अणु
प्रयोगशाला में कृत्रिम जीवन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की मेडिकल रिसर्च काउंसिल के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ऐसे अणु बनाए हैं जो अपने अंदर डीएनए (डीऑक्सीराइबो न्यूक्लीक एसिड) व आरएनए (राइबो न्यूक्लीक एसिड) की खूबियां समेटे हुए हैं। ये अणु डीएनए व आरएनए की तरह खुद एक से अनेक हो सकते हैं, सूचनाएं रख सकते हैं और गुणों की विरासत को सहेजे रखते हुए विकसित भीऔरऔर भी