जिंसों के भाव के लाइव टिकर चलेंगे अब थोक मंडियों में

देश भर की थोक मंडियों में अब तमाम जिसों के हाजिर व वायदा भाव लाइव टिकर पर दिखाए जाएंगे। यह काम कमोडिटी बाजार के नियामक, फॉरवर्ड मार्केट कमीशन (एफएमसी) ने देश के दो प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों एनसीडीईएक्स व एमसीएक्स के साथ मिलकर शुरू किया है। वित्त वर्ष 2010-11 के अंत तक देश की 1000 मंडियों में यह सुविधा पहुंचा देने का लक्ष्य है। इसकी शुरुआत कल, बुधवार से दिल्ली की आजादपुर मंडी से की जाएगी। इसका उद्घाटन कृषि मंत्री शरद पवार करेंगे। बता दें कि आजादपुर मंडी पूरी दुनिया में फलों व सब्जियों का सबसे बड़ा थोक बाजार है।

एफएमसी के मुताबिक इस परियोजना का लक्ष्य यह है कि किसान जब भी थोक मंडी में अपनी उपज लेकर पहुंचें तो उन्हें सारे देश में चल रहे तमाम कृषि जिंसों के हाजिर व वायदा भाव पता चल सकें। इस परियोजना का नाम लाइव प्राइस डिसिमिनेशन प्रोजेक्ट रखा गया है। एफएमसी के एक अधिकारी का कहना है कि इस साल पहले चरण में 800 मंडियों तक पहुंचा जाएगा। इसके बाद साल के अंत तक 200 और मंडियों में यह सुविधा लगा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *