हिट होंगे ये भी 3 इडियट्स

बाजार लगातार गिर रहा है। वजह बताई जा रही है यूरोप का ऋण संकट। लेकिन यूरोप का नेतृत्व संकट के समाधान की पुरजोर कोशिश में लगा है। पूरे सप्ताहांत यूरो जोन के 16 देशों के नेता इसी मशक्कत में जुटे रहे। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रीस 2012 तक संकट से पूरी तरह बाहर निकल आएगा। इस तरह विश्व मंच पर हल्का-सा आशावाद दिख रहा है। ऐसे में संभव है कि आज भारतीय बाजार पर इस आशावाद की झलक नजर आए। वैसे, भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु का कहना है कि यूरोप के देशों में चल रहा ऋण संकट हमारे पूंजी बाजार के लिए फायदेमंद हो सकता है।

इक्विटी निवेश में जोखिम काफी होता है। लेकिन अभी बाजार जिस स्तर पर है उसमें बहुत सारे शेयरों के भाव नीचे आ गए हैं और वे निवेश का बेहतर मौका दे रहे हैं। आज हम बड़े नहीं, तीन छोटे व मध्यम स्तर के शेयरों की बात करेंगे, जो आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स की तरह हिट हो सकते हैं। ये शेयर हैं – एचबी एस्टेट, शिवालिक बाईमेटल और राठी बार्स। गिरते माहौल में भी ये शेयर उतने ज्यादा नहीं गिरे हैं। बुनियादी तौर पर ये तीनों शेयर मजबूत हैं। इसलिए गिरे हुए भावों पर उनमें खरीद बढ़ा लेनी चाहिए।

एचबी एस्टेट में हमने खरीद की सलाह 26 अप्रैल को दी थी, तब बीएसई में इसका भाव 68.80 रुपए था। अभी शुक्रवार 7 मई को इसका बंद भाव 68.90 रुपए रहा है। लेकिन इसी हफ्ते के दौरान यह ऊपर में 76.80 तक चला गया था। यानी हमारी सलाह के बाद लगभग एक हफ्ते में कोई निवेशक इससे 11.6 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकता था। शेयर अब फिर नीचे आ चुका है। इसलिए इसमें खरीद की जा सकती है। वैसे, एक बात नोट कर लें। हमारी सलाह हमेशा साल-दो साल के निवेश के लिए होती है।

इसी तरह शिवालिक बाईमेटल में हमने खरीद की सलाह 5 अप्रैल को दी थी। तब इसका शेयर भाव बीएसई में 29.95 रुपए था। अब 32.50 रुपए पर है। इस बीच यह 27 अप्रैल को 35.80 रुपए पर जाकर 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर बना चुका है। इस तरह इसमें भी कोई सतर्क निवेशक तीन हफ्तों में 19.5 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकता था। यह शेयर अभी जिस स्तर पर है और कंपनी की जो भावी योजनाएं हैं, उसे देखते हुए इसमें निवेश करना अच्छा ही नहीं, सुरक्षित भी है। कुछ महीनों में यह शेयर आराम से 70 रुपए तक जा सकता है।

अब तीसरे इडियट की बात। यह है राठी बार्स जिसका भाव गिरकर शुक्रवार 7 मई को 13.75 रुपए पर आ चुका है, जबकि हमने 14 अप्रैल को जब इसे खरीदने की सिफारिश की थी तब इसका भाव 16.15 रुपए था। हालांकि यह शेयर भी 23 अप्रैल को 18.20 रुपए पर जा चुका है और उस दिन इसे बेचने पर 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल जाता। हम पहले ही बता चुके हैं कि राठी बार्स का आईपीओ 35 रुपए पर आया था और इसमें अच्छे रिटर्न की भारी संभावना है। अब तो गिरे हुए भाव पर इन्हें खरीदकर अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर ही लेना चाहिए। निवेश का फैसला आपके अपने विवेक पर निर्भर करता है। लेकिन एक और बात नोट कर लें कि शेयर बाजार में खरीदने से भी बड़ा हुनर यह होता है कि बेचा कब जाए। यह हुनर समझदारी से आता है और समझदारी आती है रिसर्च व अभ्यास से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *