वीसा का प्रीमियम भुगतान पर बीमा कंपनियों से करार

लेनदेन की अंतरराष्ट्रीय संस्था वीसा ने ग्राहकों के प्रीमियम के भुगतान के लिए देश की बीस प्रमुख कंपनियों से एक करार किया है जिसके तहत ग्राहक साधारण या जीवन बीमा प्रीमियम की अदायगी अपने वीसा कार्ड के जरिए कर सकते हैं। बता दें कि हमारे बैंकों के जितने भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड हैं उन्होंने दुनिया की दो प्रमुख भुगतान कंपनियों वीसा या मास्टर कार्ड से टाई-अप कर रखा है। इसलिए आप अपने कार्ड पर इनका लोगो देख सकते हैं। अभी तक बीमा प्रीमियम की अदायगी नेटबैंकिग के जरिए ऑनलाइन की जा सकती है। लेकिन अब इसे वीसा से जुड़े डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी दिया जा सकता है।

बीमा प्रीमियम के भुगतान के लिए ग्राहकों के सामने दो विकल्प हैं। एक, वे वीसा की वेबसाइट http://www.visabillpay.in या अपनी बीमा कंपनी की वेबसाइट पर लॉन-इन करके प्रीमियम भर सकते हैं। दूसरे वे फोन पर भी अपनी बीमा कंपनी के कॉल सेंटर से संपर्क करके अपने वीसा कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। साथ ही वे अपने बैंक से साथ लिखित करार कर सकते हैं कि वह उनके वीसा कार्ड से बराबर बीमा कंपनी को उनके प्रीमियम का भुगतान करता रहे। वीसा कार्ड से प्रीमियम देनेवालों को अतिरिक्त रिवॉर्ड प्वाइंट भी मिलेंगे।

वीसा के इस करार में शामिल प्रमुख बीमा कंपनियां हैं – एगॉन रेलिगेयर, बजाज एलियांज लाइफ व जनरल इंश्योरेंस, भारती एक्सा लाइफ, बिड़ला सनलाइफ, फ्यूचर जनराली, एचडीएफसी एरगो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आईडीबीआई फोर्टिस, आईएनडी वैश्य लाइफ, कोटक लाइफ, मैक्स न्यूयॉर्क लाइफ, मेटलाइफ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस लाइफ, रॉयल सुंदरम, एसबीआई लाइफ, टाटा एआईजी जनरल और टाटा एआईजी लाइफ।

वीसा कार्ड से जुड़े हुए प्रमुख बैंक हैं – एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, डॉयचे बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, कोटक महिंद्रा बैंक और बारक्लेज व कॉरपोरेशन बैंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *