SCI, IFCI, IDBI और टाटा स्टील

मेरा आपको सुझाव है कि कुछ समय निकालें और कंपनी व बाजार के बारे में उपलब्ध कराई जा रही रिसर्च का अध्ययन करें। जैसे, आज हम इस कॉलम के अंत में कावेरी टेलिकॉम की रिसर्च रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। हम इस तरह की विशेष जानकारियां उपलब्ध कराते रहते हैं। इनके अध्ययन से भारत के साथ-साथ दुनिया के बाजारों के बर्ताव को लेकर आपके जो भ्रम हैं, उनमें से ज्यादातर दूर हो सकते हैं।

अगर फिर भी आपको बाजार की चाल नहीं समझ में आती, आप उसमें सही निवेश का फैसला नहीं कर पाते तो बेशक आप शमाबेन के झुंड में शामिल हो जाइए और बजाइए शामिल-बाजा। तब जैसा हम कहते हैं, सलाह देते हैं, आप ठीक उसका उल्टा कर रहे होंगे क्योंकि इसके अलावा कोई तीसरी संभावना हो ही नहीं सकती।

मेरा मानना है कि इस सेटलमेंट में निफ्टी के 5500 तक चले जाने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि एक तो इस समय बड़े पैमाने पर शॉर्ट सौदे हो रखे हैं, दूसरे रिटेल निवेशक बाजार से गायब हैं।

विंडसर ने चौथी तिमाही में 6 रुपए का ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) हासिल किया है और इसने सीएनआई रिसर्च के आकलन को पुष्ट कर दिया है। इसका शेयर आज 9.89 फीसदी बढ़कर बीएसई में 43.35 रुपए पर बंद हुआ है। हमने इसकी पहचान तब की थी, जब यह 18 रुपए पर था। यह ऊपर बढ़ते-बढ़ते 100 रुपए तक जा सकता है और एक दिन बाजार के जाने-पहचाने नियमित शेयरों में शामिल हो जाएगा।

मेरे लिए इस समय निवेश के लिए सबसे अच्छे दांव हैं – शिपिंग कॉरपोरेशन, आईएफसीआई, आईडीबीआई और टाटा स्टील।

ज्ञान सुख-समृद्धि का वाहक है, जबकि अज्ञान सिर्फ दुख और विपन्नता ही लाता है।

कावेरी टेलिकॉम की रिसर्च रिपोर्ट: Kaveri Telecom Product Ltd

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *